Breaking News

खबर का असर: चितई में गंदगी से पटे शौचालय की कराई सफाई… स्वच्छक की हुई व्यवस्था

अल्मोड़ा: प्रसिद्ध चितई मंदिर के पास गंदगी से पटे शौचालय की खबर लिखने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। गंदगी से पटे शौचालय की न सिर्फ सफाई कराई गई बल्कि शौचालय में नियमित रूप से सफाई के लिए पर्यावरण मित्र (स्वच्छक) की व्यवस्था कर दी गई है।

गौरतलब है कि चितई में लाखों की लागत से बना शौचालय लंबे समय बदहाली के आंसू रो रहा था। ​जिससे ​चितई मंदिर आने वाले पर्यटकों व ऋद्धालुओं को शौच के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। खासतौर पर महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतें हो रही थी।

‘इंडिया भारत न्यूज’ वेबपोर्टल ने बीते दिन ‘क्या ऐसे साकार होगा स्वच्छ भारत का सपना, चितई में बने शौचालय में गंदगी का अंबार… लोग खुले में कर रहे शौच’  शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। जिसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया।

जिलाधिकारी वंदना ने मामले में तहसीलदार कुलदीप पांडे को तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने को निर्देशित किया।

तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि चितई मंदिर के पास बने शौचालय की सफाई करवा दी गई है। साथ ही जिला पंचायत के माध्यम से शौचालय में सफाई के लिए पर्यावरण मित्र (स्वच्छक) की व्यवस्था कर दी गई है। ताकि भविष्य में शौचालय में ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora: नामांकन का आखिरी दिन… कांग्रेस, बसपा, यूकेडी, उपपा, बीएमपी के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

  अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई। चुनाव के प्रथम …