Breaking News

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): 10 साल से अधिक समय से सुगम में जमे शिक्षकों का होगा तबादला… ​जानिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

देहरादून: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री ने अफसरों को विभागीय मंत्री ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों, निर्माण कार्यों, लम्बे समय से रिक्त पड़े पदों एवं रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति, स्थानांतरण एवं पारस्परिक स्थानांतरण की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि पात्र शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ शीघ्र शुरू की जाय ताकि वर्षों से दुर्गम क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों को सुगम में आने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि सबसे पहले दुर्गम से दुर्गम श्रेणी के स्थानांतरण किये जाय तत्पश्चात पारस्परिक, अनुरोध व अनिवार्य स्थानांतरण किये जायेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 10 साल से अधिक समय से पहाड़ में सेवाएं दे रहे लेक्चरर, जो सुगम में आना चाहते हैं, उनको सुगम में लाया जाएगा, जबकि 10 साल से अधिक समय से सुगम में सेवाएं दे रहे हैं, उनको दुर्गम में भेजा जाएगा। हालांकि, बीमार लोगों को इस तबादले में छूट दी जाएगी।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …