Breaking News

UPSC CAPF AC Result 2021: अल्मोड़ा के ‘कान्हा’ बने असिस्टेंट कमांडेंट… देशभर में 16वां स्थान हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

अल्मोड़ा: संघ लोक सेवा आयोग ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। नगर निवासी कान्हा जोशी ने देशभर में 16वां स्थान हासिल कर प्रदेश व जिले का मान बढ़ाया है। उनकी इस कामयाबी से परिजन गदगद है।

नगर के बक्शीखोला निवासी उद्यान विभाग से सेवानिवृत्त किशन चन्द्र जोशी एवं प्रेमा जोशी के पुत्र कान्हा बचपन से मेधावी रहे है। इससे पहले वह हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। उन्होंने वर्ष 2013 में नगर के रानीधारा स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें उन्होंने प्रदेश की वरीयता सूची में 7वां स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया था। वर्ष 2015 में उन्होंने विवेकानन्द इंटर कालेज से ही इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की।

इसके बाद कान्हा जोशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई की। जिसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट पड़े। आज परीक्षा का परिणाम आने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। कान्हा जोशी की बड़ी बहन मीनाक्षी जोशी सहायक अभियन्ता, पीडब्ल्यूडी बागेश्वर में सेवारत हैं, जबकि दूसरी बहन दीक्षा जोशी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

कान्हा जोशी की इस उपलब्धि पर परिजनों व उनके रिश्तेदारों ने हर्ष व्यक्त किया है। परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी इस उपलब्धि पर पारिवारिक जनों के अलावा जन अधिकार मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी, रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष मनोज सनवाल, व्यवसायी जुगल पाण्डेय, संतोष जोशी, दीपक पाण्डेय, गिरिजाशंकर पाण्डेय आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …