Breaking News

विवेकानंद इंटर कॉलेज के 3 पूर्व छात्रों ने बढ़ाया स्कूल का मान, ये परीक्षाएं की उत्तीर्ण

अल्मोड़ा: नगर के रानीधारा स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज(Vivekananda Inter College)के तीन पूर्व छात्रों ने अलग-अलग परीक्षाएं उत्तीर्ण कर स्कूल का नाम रोशन किया है। विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने तीनों छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही तीनों होनहारों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

विवेकानन्द इंटर कॉलेज रानीधारा के छात्र रहे नगर के बख्शीखोला निवासी कान्हा जोशी(Kanha Joshi) ने संघ लोक सेवा आयोग की सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा पास कर देश भर में 16वां स्थान प्राप्त किया है। कान्हा की इस कामयाबी से प्रदेश, जिला व स्कूल का नाम रोशन हुआ है।

बचपन से ही मेधावी छात्र रहे कान्हा जोशी ने वर्ष 2013 में विवेकानन्द इंटर कॉलेज रानीधारा से हाईस्कूल की परीक्षा पास कर प्रदेश वरीयता सूची में 7वां स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया था। वही, वर्ष 2015 में उन्होंने इन्टरमीडिएट की परीक्षा भी विवेकानन्द इंटर कॉलेज, रानीधारा से ससम्मान श्रेणी में पास कर स्कूल को फिर गौरवान्वित किया। अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

विवेकानन्द इण्टर कॉलेज, रानीधारा के दो अन्य मेधावी छात्र दीपाकोट, चौखुटिया निवासी गालब जोशी व गणाई गंगोली निवासी पार्थ जोशी, हाल निवासी कपीना मोहल्ला, अल्मोड़ा(Galab Joshi and Parth Joshi) ने JAM (joint Admission Test for masters) की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर देश भर में क्रमशः 52वां व 87वीं रैंक प्राप्त की है। दोनों का IIT हेतु चयन हुआ है।

गालब अब देश की नामी इंजीनियरिंग संस्थान IIT Kanpur व पार्थ जोशी IIT Delhi से physics से Msc करेंगे। गालब व पार्थ इससे पूर्व भी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज, रानीधारा से पढ़ते हुए हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश वरीयता सूची में क्रमशः 6वीं व 13वीं रैंक प्राप्त कर सुर्खिया बटोर चुके हैं।

पूर्व छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रबन्धक प्रो. एन.एस भण्डारी, कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा समेत समस्त विद्यालय परिवार ने हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Good news:: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा ब्लड बैंक… ब्लड के साथ प्लाज्मा, प्लेटलेट्स की भी मिलेगी सुविधा

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अधीन बेस अस्पताल में जल्द ब्लड बैंक शुरू होने की …