अल्मोड़ा। राजनीति में कई बार एक ही परिवार के सदस्य एक दूसरे के प्रतिद्वंदी बन जाते है। ऐसा ही एक रोचक मामला अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा सीट (आरक्षित) से सामने आया है। जहां विधायक बनने के लिए पति-पत्नी ने एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है।

सोमेश्वर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे बलवंत आर्य ने समाजवादी पार्टी तो उनकी पत्नी मधुबाला आर्य ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। साथ ही दोनों ने अब क्षेत्र में अपना प्रचार शुरू कर दिया है। वही, पति पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने से क्षेत्र में काफी चर्चा है।
बताते चले कि मधुबाला ने इस बार सोमेश्वर सीट से भाजपा की ओर से दावेदारी पेश की थी। लेकिन भाजपा की ओर से मंत्री रेखा आर्य जो कि वर्तमान में सीटिंग विधायक है, उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है जिसके बाद मधुबाला ने आज जिला मुख्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कराया। जबकि उनके पति बलवंत आर्य ने सपा से कल अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
अब देखना होगा कि नाम वापसी के दिन तक आखिर पति-पत्नी दोनों चुनाव मैदान में डटे रहते हैं या कोई अन्य निर्णय लेते है।