Breaking News

Almora: पीएम मोदी का अल्मोड़ा दौरा- बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने जनता से की यह अपील

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों के उत्तराखंड दौरों में तेजी आने लगी है। इसी क्रम में मतदान से ठीक 3 दिन पहले 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री व रैली संयोजक सुरेश भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री के अल्मोड़ा दौरे को लेकर कार्यकर्ता व आम जनता काफी उत्साहित है और प्रधानमंत्री के स्वागत को आतुर है। उन्होंने जनता से अपील कि है कि वह प्रधानमंत्री को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा से उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो विकास का लक्ष्य उत्तराखंड के लिए तय किया है उससे आने वाली सदीं उत्तराखंड की सदीं होगी।

वही, आज जारी हुए भाजपा के घोषणापत्र पर सुरेश भट्ट ने कहा कि भाजपा समग्र विकास की बात करती है। जो कहती है वह करती है। कहा कि भाजपा ने पिछले घोषणापत्र के भी सभी वायदे पूरे किये और इस घोषणा पत्र में किये गये वायदों को भी पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है।

Check Also

Almora: नामांकन का आखिरी दिन… कांग्रेस, बसपा, यूकेडी, उपपा, बीएमपी के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

  अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई। चुनाव के प्रथम …