Breaking News

बड़ी खबर: पोस्टल बैलेट वायरल वीडियो मामला- कुमाऊं के इस जिले में दर्ज हुआ मुकदमा

डेस्क। पोस्टल बैलेट के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा बार-बार मतदान किए जाने मामले में बवाल खड़ा हो गया है। मामले में कुमाऊं के सीमांत जिला पिथौरागढ़ की डीडीहाट विधानसभा में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में डीडीहाट थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: पोस्टल बैलेट को लेकर हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो, चुनाव आयोग से की यह अपील

आपको बता दें कि बीते दिन पोस्टल बैलेट में मतदान में धांधली का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें सेना की वर्दी पहले एक व्यक्ति गलत तरीके से एक ही उम्मीदवार को बार-बार वोट डाले रहा था। ​​चुनाव आयोग की एक्शन के बाद यह वीडियो डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा होना पाया गया। जिसके बाद पिथौरागढ़ कांग्रेस ने प्रशासन से इस मामले की शिकायत की थी। मामले में तत्परता दिखाते हुए जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में यह वीडियो वायरल किया था। हरीश रावत ने मामले में चुनाव आयोग से एक्शन लेने की अपील की थी।

Check Also

DA

केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA में इतना फीसदी इजाफा

🔊 इस खबर को सुने नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की …