Breaking News
suiside

Breaking: होटल में रुके युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

डेस्क। जिला मुख्यालय में होटल में रुके एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला पौड़ी जिले का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम देवरानिया, थाना अजीमनगर, रामपुर यूपी निवासी मोहम्मद रिजवान उम्र 38 वर्ष अपने 2 अन्य साथियों के साथ पौड़ी पहुँचा था। तीनो पौड़ी के एक होटल में ठहरे थे। बुधवार सुबह रिजवान ने साथी फेरीवाले से उसके सीने में दर्द की ‌शिकायत बताई। जिस पर उसके साथी मेडिकल स्टोर से दवा लाए। दवा लेने के बाद रिजवान होटल की छत पर ही आराम करने लगा।

उन्होंने बताया कि रिजवान ने जब कुछ घंटों तक हरकत नहीं की तो होटल मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि रिजवान की मौत हो चुकी है।

कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि मौत के पीछे प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक की संभावना है।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक व उसके 2 अन्य साथी फेरी का काम करते थे।

Check Also

LokSabha Election 2024:: अल्मोड़ा सीट से BJP प्रत्याशी ने किया सबसे अधिक चुनावी खर्चा, कांग्रेस दूसरे नंबर पर

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार बुधवार शाम 5 बजे बंद हो गया …