Breaking News

बड़ी खबर: सीएम धामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, सीएम के लिए ये नाम चर्चा में, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) को इस्तीफा सौंप दिया है। नये मुख्यमंत्री बनने तक धामी कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष जुलाई माह में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भाजपा ने पुष्कर सिंह धाम को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी थी। लेकिन धामी इस बार चुनाव हार गए है। ऐसे में अब नये मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।

नई सरकार के मुखिया के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, सतपाल महाराज के नाम भी चर्चा में हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार बदली परिस्थितियों में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर नेतृत्व मंथन में जुट गया है। हालांकि, अधिक संभावना इस बात की है कि विधायकों में से ही मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।

Check Also

Loksabha Elections 2024:: उत्तराखंड के 283 बूथों पर नहीं है मोबाइल नेटवर्क, इस तकनीक से होगा काम

देहरादून: लोकसभा चुनाव में राज्य के 283 बूथ ऐसे हैं, जो शैडो एरिया में आते …