Breaking News

अल्मोड़ा: हरीश रावत की हार पर प्रदीप टम्टा ने कही यह बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा कांग्रेस व पूर्व सीएम हरीश रावत की हार से निराश है। प्रदीप टम्टा ने कहा कि हरीश रावत ने उत्तराखंड की बुनियादी सवालों को उठाया वह राज्य की जनता को एक नया मॉडल देते। लेकिन वह जनता के फैसले का सम्मान करते है।

कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने कहा कि राज्य की जनता को समझाने में कहां पर कमी रह गई कांग्रेस इसकी समीक्षा करेगी और कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को आज कांग्रेस की जरूरत है। राज्य के बुनियादी मुद्दों को लेकर कांग्रेस दोबारा जनता के बीच जाएगी और लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए लड़ेंगी।

भाजपा पर हमला बोलते हुए टम्टा ने कहा प्रदेश में भाजपा ने पिछले 5 साल में राज्य की दुर्दशा की है। बीजेपी शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार जैसे मूलभूत मुद्दों में पूरी तरह फेल साबित हुई है। विकास के एजेंडे में चुनाव लड़ने के बजाय सीएम धामी चुनाव तिथि नजदीक आने पर सिविल नागरिकता कानून के माध्यम से धार्मिक उन्माद पैदा करने लगे।

टम्टा ने कहा कि वह उम्मीद करते है कि जनता ने जिन्हें अपने प्र​तिनिधि के तौर पर चुना है, वह अगले 5 साल जनता से किए गए वायदों पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक मजबूत प्रतिपक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी।

Check Also

UK Board Result 2024:: इस दिन घोषित होगा 10वीं व 12वीं का​ रिजल्ट, परीक्षाफल समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

रामनगर: रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए …