Breaking News

उत्तराखंड: सुटकेश में ले जा रहा था प्रेमिका का शव.. वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

डेस्क। हरिद्वार के रूड़की से एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। सुटकेश में प्रेमिका का शव लेकर जा रहा एक युवक होटल कर्मियों की सूझबूझ से पकड़ा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है। हालांकि, यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

मामला रुड़की के पिरान कलियर का है। ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान निवासी गुलशेर देर शाम ज्वालापुर निवासी अपनी प्रेमिका के साथ कलियर स्थित एक होटल में आया था। कुछ देर बाद लड़का एक बड़ा सा सुटकेश लेकर बाहर की ओर जाने लगा तो होटल कर्मियों को उसपर शक हुआ, जिसके बाद उन्होनें सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सुटकेश खुलवाया तो उसके अंदर युवती का शव रखा हुआ था,

पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पिछले 8 वर्षो से रिलेशनशिप में थे। लेकिन उनके परिजन उनकी शादी को तैयार नही थे, जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या की योजना बनाई और कलियर में आकर कमरा लिया, यहां दोनो को जहर खाना था, युवती ने पहले जहर खा लिया और वह मर गई, इसके बाद युवक ने शव को सुटकेश में रखा औऱ होटल से बाहर निकलने लगा, युवक ने बताया कि वह सुटकेश को लेकर नहर के पास जा रहा था जहाँ शव को नहर में फेंकता और स्वयं भी आत्महत्या कर लेता।

वहीं मौके पर पहुंचे रूड़की सीओ विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

DA

केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA में इतना फीसदी इजाफा

🔊 इस खबर को सुने नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की …