Breaking News
breaking
breaking

Almora Breaking- आरओ व एआरओ की परीक्षा कल.. धारा 144 लागू

अल्मोड़ा। महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखण्ड नैनीताल के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा कल यानि 27 मार्च को संपन्न होगी। परीक्षा को शांतिपूर्वक व सफल तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दी है।

उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जय किशन ने बताया कि 27 मार्च 2022 को समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा होनी है। नगर में सोबन सिंह जीना अपर कैम्पस, मिडिल कैम्पस, लोअर कैम्पस, विवेकानंद इण्टर कालेज रानीधारा, राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा व एडम्स गर्ल्स इण्टर कालेज अल्मोड़ा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि परीक्षाा केंद्रों पर शांति एवं कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो व परीक्षा को सफल एवं शान्तिपूर्ण सम्पादन के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन ऐसे कृत्यों को रोकने हेत निषेधाज्ञा लगाई गई है। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। इस अवधि में परीक्षा केन्द्रों के परिसर में 200 मीटर परिधि सीमा के अन्तर्गत अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार एवं लाठी डण्डा, ध्वनि विस्ताक यन्त्रों, 5 से अधिक व्यक्तियों एक झुण्ड बनाकर एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। यह आदेश नियत तिथि को लागू रहेगा। यह आदेश परीक्षा समाप्ति अथवा उससे पूर्व यदि वापस न लिया जाय तब तक प्रभावी रहेगा।

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …