Breaking News

Almora: परिवहन विभाग के इस कदम से भड़के व्यापार मंडल, ट्रक यूनियन के पदाधिकारी.. जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। पर्यटन सीजन को देखते हुए पुलिस व परिवहन विभाग नगर की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में जुट गया है। इसी क्रम में आज ट्रांसपोर्ट ट्रक स्टैंड को लेकर परिवहन विभाग व व्यापारियों के बीच तीखी बहस हुई। कई घंटे के बाद मामला शांत हुआ।

दरअसल, शिखर तिराहे के पास स्थित ट्रांसपोर्ट ट्रक स्टैंड से ही नगर के सभी व्यापारियों का सामान ट्रांसपोर्ट होता है। लेकिन शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट के ट्रकों पर कार्रवाई करने से ट्रक यूनियन व व्यापार मंडल के पदाधिकारी भड़क उठे। बाद में अधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि प्रशासन के साथ ​व्यापार मंडल व ट्रांसपोर्ट संचालकों की पूर्व में हुई बैठक में ट्रांसपोर्ट ट्रक स्टैंड में एक समय में 5 ट्रक खड़े रखने पर सहमति बनी हुई है। इसमें भारी वाहनों की लोडिग व अनलोडिग का समय तय किया गया है। उनका आरोप है कि परिवहन व पुलिस विभाग बेवजह ट्रांसपोर्ट संचालक व व्यापारियों को परेशान करता है। उन्होंने कहा कि अगर निर्धारित वाहनों की संख्या से अधिक ट्रक ट्रांसपोर्ट ट्रक स्टैंड में खड़े किए जाते है तो प्रशासन उन पर कार्रवाई करें। इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। साह ने कहा कि अगर परिवहन व पुलिस विभाग का यही रूख रहा तो व्यापारी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इधर मामले में आरटीओ गुरदेव सिंह ने कहा कि बेतरतीब व अनावश्यक रूप से खड़े रहने वाले वाहनों से माल रोड में अकसर जाम लग जाता है। इस संबंध में लगातार लोगों की शिकायतें भी मिल रही है। विभाग ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। आरटीओ गुरदेव ने कहा कि ट्रांसपोर्ट ट्रक स्टैंड में पहले की प्रक्रिया जारी रहेगी। लेकिन निर्धारित वाहनों के अतिरिक्त जो भी वाहन खड़ें रहेंगे ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में संबंधित ट्रांसपोर्ट संचालकों व व्यापारियों से बातचीत ​की जा रही है।

 

Check Also

Good news:: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा ब्लड बैंक… ब्लड के साथ प्लाज्मा, प्लेटलेट्स की भी मिलेगी सुविधा

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अधीन बेस अस्पताल में जल्द ब्लड बैंक शुरू होने की …