Breaking News

सीएम धामी ने किए मां पूर्णागिरी के दर्शन, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डेस्क। दो दिवसीय दौरे पर चम्पावत पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन माँ पूर्णागिरी के दर्शन किए। सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी ने भी पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। इस दौरान चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी भी सीएम के साथ मौजूद रहें।

सीएम ने मा पूर्णागिरी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर में व्यवस्थाओं को जायजा भी लिया। मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि माँ पूर्णागिरि मेले से उत्तर भारत के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। कई जगहों से यहां लोग दर्शन को पहुंचते है। सीएम ने कहा कि मां पूर्णागिरी पर उनकी बचपन से आस्था रही है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए धामी ने व्यवस्थाओं को जायदा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

Check Also

Congress Satyagraha: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह, कहा- ‘लोकतंत्र की हत्या कर रही भाजपा सरकार’

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की …