Breaking News

गजब: मर कर जी उठे ‘अजब सिंह’.. जब श्मशान ले जाने से पहले चलने लगी शख्स की सांसे

डेस्क। कभी-कभी कुछ घटनाएं चमत्कार से कम नहीं होती। उत्तराखंड में ऐसी ही एक विस्मयकारी घटना देखने को मिली। जिस व्यक्ति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर अस्पताल से घर भेज दिया था। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच अचानक शख्स की सांसे चलने लगी। यह देख वहां मौजूद हर व्यक्ति हतप्रभ हो गया। वही, परिवार में छाया मातम खुशी में बदल गया।

मामला हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र का है। कर्णपुर गांव निवासी अजब सिंह (60) की तबीयत अधिक खराब होने पर उनके परिजन डोईवाला स्थित हिमालयन अस्पताल लेकर गए थे। बताया गया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था। चार दिन तक अजब सिंह वेंटिलेटर पर रखे गए। डॉक्टर ये बताते रहे कि उनकी तबीयत नहीं सुधरी है। परिजनों के अनुसार चिकित्सक ने अजब सिंह को मृत घोषित कर दिया। वेंटिलेटर से हटाकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बताया गया कि जब अंतिम संस्कार से पहले उन्हें नहलाया जा रहा था तभी उनकी सांस चलती महसूस हुई। इसके बाद आनन फानन स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर आए। फिलहाल लक्सर के एक अस्पताल में ग्रामीण को भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

ग्रामीण के पुत्र अर्जुन ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि समय रहते उन्हें नया जीवन मिल गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे हॉस्पिटल व डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि पिता के इलाज में करीब 1,70,000 खर्च आया। उसके बाद भी डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Check Also

breaking

ब्रेकिंग: धौलछीना सड़क हादसे में घायल SSB के अधिकारी ने तोड़ा दम, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

अल्मोड़ा: धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग में हुए सड़क हादसे के एक और घायल ने दम तोड़ …