Breaking News
Khas khabar
Khas khabar

खुशखबरी: अल्मोड़ा जिले की इन 2 पेयजल योजनाओं को मिली मंजूरी.. 54 ग्राम सभा व 78 राजस्व गांवों को मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा। गर्मी के सीजन में नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है। शासन ने जिले की 2 बड़ी पेयजल योजनाओं को स्वीकृति दे दी है। इन योजानाओं के मूर्त रूप लेने के बाद 54 ग्राम पंचायतों व 78 राजस्व गांवों में पेयजल समस्या दूर होगी।

धामी सरकार आते है प्रदेश में योजनाओं को गति मिलने लगी है। इसी क्रम में शासन ने रानीखेत उपमंडल की बहुप्रतीक्षित रानीखेत ग्राम समूह पंपिग योजना व बयेड़ी ग्राम समूह पंपिग योजना को शासन ने हरी झंडी दे दी है। सचिव (पेयजल) नितेश कुमार झा ने शासनादेश जारी कर दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए 57.72 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है।

रानीखेत ग्राम समूह पंपिग योजना से 40 ग्राम पंचायत व इतने ही राजस्व गांवों में जलसंकट से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी। इसका निर्माण नौगांव काकड़ीघाट से होगा। वहीं बयेड़ी पंपिग योजना से 14 ग्राम पंचायतें व 38 राजस्व गांवों की प्यास बुझाई जा सकेगी। शासन की इस कदम के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने की थी घोषणा
अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद सिंह रावत ने गड़स्यारी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रमुख धन सिंह रावत के प्रस्ताव पर रानीखेत के साथ ही बयेड़ी ग्राम समूह पंपिग योजना की घोषणा की थी। दोबारा सत्ता में आई सरकार ने दोनों लंबित योजनाओं की सुध ही नहीं ली है बल्कि वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है।

Check Also

धौलछीना हादसा अपडेट: हादसे में जान गंवाने वाली महिला व घायलों के नाम सामने आएं, पढ़ें पूरी खबर

-प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया, पूजा पाठ के लिए …