Breaking News
ipl
ipl

आइपीएल मैच शुरू होते ही ​सक्रिय हुए सटोरिये, व्यापारी समेत 2 लोग गिरफ्तार

डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल शुरू होते ही सटोरियों भी ​सक्रिय हो गए है। आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के दौरान पुलिस ने अलग—अलग मामलों में दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से एक लाख की नगदी बरामद हुई है।

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा आइपीएल क्रिकेट मैच को लेकर लगने वाले सट्टों पर सतर्क नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में धारचूला थाना पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी व चैकिंग की गई। छापेमारी के दौरान नेपाल रोड पर चेकिंग के दौरान नेपाल रोड पर जूते की दुकान चलाने वाले लाला राम, निवासी धारचूला को सार्वजनिक स्थल पर क्रिकेट में सट्टा खिलवाते गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 8500 रुपए की नगदी व सट्टा लगाने की पर्ची बरामद की गई।

वही, खड़ी गली में विनीत राठौर, निवासी चौदास कॉलोनी धारचूला को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खिलवाते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 96,300 की नगदी तथा सट्टा लगाने की पर्ची आदि बरामद किए गए।

पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

crime

कुमाऊं से बड़ी खबर, होली खेलने गए युवक की हत्या कर शव फेंका, मुकदमा दर्ज

-युवक के सिर, गर्दन समेत कई हिस्सों में चोट के निशान चम्पावत: जिले के पाटी …