Breaking News
gurmeet singh, Governor uttarakhand

Big breaking: राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह कल अल्मोड़ा में.. जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

अल्मोड़ा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) 13 अप्रैल यानि कल जिले के भ्रमण पर आ रहे है। राज्यपाल का यह पहला दौरा होगा।

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल गुरमीत सिंह हेलीकाप्टर से सुबह 9ः25 बजे धारचूला, पिथौरागढ़ से प्रस्थान कर 10ः00 बजे एसएसजे परिसर के सिमकनी मैदान पहुंचेंगे। जिसके बाद 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बैठक करेंगे।

राज्यपाल दोपहर 12ः00 बजे से 12ः45 बजे तक भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक करेंगे तथा 12ः45 से 01ः30 बजे तक सर्किट हाउस में स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। जिसके बाद अपराह्न 01ः30 बजे से 2ः00 बजे तक प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। अपराह्न 03ः15 बजे अल्मोड़ा से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Check Also

इंसानियत शर्मसार: कूड़ेदान में नवजात का शव मिलने से सनसनी, शव को नोच रहे थे कुत्ते

🔊 इस खबर को सुने -मासूम का शव कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में …