Breaking News
Featured Video Play Icon

Almora breaking: होश उड़ाने वाला नजारा, एक साथ 3 सांप दिखने से मच गया हड़कंप.. देखें वीडियो

अल्मोड़ा। ​रिहायशी इलाके में एक साथ तीन सांपों के दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। सांपों को देखने के लिए मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट पड़ी। जिसके बाद सांप वापस बिल में घुस गए। एक साथ तीन सांप दिखने के बाद लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

आज दोपहर करीब ढाई बजे नगर से लगे खत्याड़ी गांव के कौतली मोहल्ले में गोधन सिंह कनवाल के घर के पास नाली में एक साथ तीन सांप दिखाई दिए। वहां से गुजर रहे मजदूरों की नजर सांपों पर पड़ी। देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो पड़ी। एसएसजे परिसर के छात्र भी सांपों को देखने के लिए पहुंच पड़े।

स्थानीय निवासी हीरा कनवाल ने बताया कि करीब 15 मिनट के बाद सांप खेत के एक बिल में घुस गए। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अकसर सांप दिखाई देते है। पहले भी दो सांप एक साथ दिखे थे। लेकिन एक बार फिर एक साथ तीन सांपों के दिखाई देने से लोगों में भय पैदा हो गया है।

Check Also

DA

केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA में इतना फीसदी इजाफा

🔊 इस खबर को सुने नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की …