Breaking News
Big news
Big news logo

अल्मोड़ा (बड़ी खबर): जय श्री कॉलेज का कारनामा, छात्रों ने लगाया फर्जी डिग्री देने का आरोप.. मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। नगर के लोअर माल रोड स्थित जय श्री कॉलेज के छात्रों ने संस्थान पर फर्जी डिग्री देने का आरोप लगाया है। मामले में छात्रों ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जय श्री कॉलेज के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, जय श्री कॉलेज के पैरा मेडिकल के छात्रों सोनी जोशी, मनोज नेगी, पवन भट्ट समेत अन्य ने पुलिस को सौंपी गई तहरीर में कहा कि कॉलेज द्वारा उन्हें पैरा मेडिकल कोर्स बैचलर आफ मेडिकल लेबोरेट्री टैक्नोलाजी (बीएमएलटी), डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेट्री टैक्नोलाजी (डीएमएलटी), बैचलर आफ फिजियाेथैरेपी (बीपीटी) आदि कोर्स करने के दौरान व कोर्स के बाद किसी हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी, पोखरा के नाम पर डिग्री व मार्कसीट सौंपी गई जबकि डिग्री व मार्कसीट में जय श्री कॉलेज का नाम नहीं दर्शाया गया। संदेह होने पर छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से आरटीआई के माध्यम से सूचना मांगी। छात्रों ने कहा कि यूजीसी के नियमों के मुताबिक यूनिवर्सिटी राज्य में अपने आफ कैंपस या स्टडी सेंटर नहीं खोल सकती, लेकिन जय श्री कॉलेज द्धारा नियमों का उल्लंघन कर अपने संस्थान में हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी से संबंधित कोर्स कराए जा रहे है।

यूनिवर्सिटी को उत्तराखंड परा-चिकित्सका परिषद से नहीं है मान्यता
छात्रों ने हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी की मान्यता व विवि द्वारा कराए जा रहे पैरा मेडिकल कोर्स के संबंध में जब​ उत्तराखंड परा-चिकित्सका परिषद से सूचना मांगी तो उसमें चौकाने वाला खुलासा हुआ। हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी को उत्तराखंड परा-चिकित्सका परिषद से मान्यता नहीं मिली है। यही नहीं यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता के लिए उत्तराखंड परा-चिकित्सका परिषद में आवेदन तक नहीं किया गया है। छात्रों ने कहा कि हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी की डिग्री उत्तराखंड परा चिकित्सका परिषद में पंजीकरण के लिए वैध नहीं है। जिस कारण उनकी किसी भी निजी व सरकारी संस्थान में नियुक्ति नहीं हो पा रही है।

डराने धमकाने व गालीगलौज का आरोप
पुलिस से की गई शिकायत में छात्रों का आरोप है कि जब​ उन्होंने इसकी सूचना जय श्री कॉलेज के चैयरमैन भानु प्रकाश जोशी को दी तो उन्होंने छात्रों को भ्रमित करने का ​काम किया। जय श्री कॉलेज व हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी दोनों विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। छात्रों ने जय श्री कॉलेज के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने, उन्हे डराने धमकाने, गाली गलौज करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यही नहीं भानु प्रकाश जोशी द्वारा उन्हें कॉलेज से निष्कासन की धमकी भी दी गई।

फीस में भी अनियमितता
छात्रों का कहना है कि हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज को जो लैटर दिया गया है उसमें लिखा गया है कि जय श्री कॉलेज एकेडमिक व प्लेसमेंट पार्टनर है। जय श्री कॉलेज जो भी फीस लेगा वह हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी के नाम पर डीडी से लेगा। लेकिन जय श्री कॉलेज द्वारा बीएमपीटी कोर्स करने वाले छात्रों से 1 लाख 50 हजार तथा बीपीटी कोर्स के लिए 1 लाख 55 हजार रूपये की फीस अपने नाम पर ली गई। छात्रों का यह भी आरोप है कि जय श्री कॉलेज द्वारा एक ही कोर्स व सेमेस्टर के छात्रों से अलग-अलग फीस ली गई। इसके बाद भी अधिकांश छात्रों को न तो डिग्री मिली है और न ही डिग्री का रजिस्ट्रेशन परा चिकित्सा परिषद में हुआ है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
छात्रों की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने जय श्री कॉलेज के चेयरमैन भानु प्रकाश जोशी पर आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद मामले में ​अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

Almora: नामांकन का आखिरी दिन… कांग्रेस, बसपा, यूकेडी, उपपा, बीएमपी के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

  अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई। चुनाव के प्रथम …