Breaking News

उत्तराखंड- (बड़ी खबर): सड़क हादसे में SDM के ड्राइवर की मौत.. एसडीएम की हालत नाजुक

डेस्क। उत्तराखण्ड में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुवा है। एसडीएम के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एसडीएम के ड्राइवर की मौत हो गयी। जबकि एसडीएम बुरी तरह घायल हो गयी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार करीब 12 बजे हरिद्वार जिले के लक्सर की एसडीएम संगीता कनौजिया सरकारी गाड़ी से रुड़की से लक्सर जा रही थीं। लंढौरा के पास सोलानी पुल पर पहुंचने पर उनके गाड़ी की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में SDM संगीता कनौजिया के ड्राइवर गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। गोविंद झबीरन का रहने वाला था। हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी मौके पर अस्पताल पहुंचे।

वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर-रुड़की मार्ग पर एसडीएम लक्सर के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी और फिलहाल एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Check Also

उपपा की टोलियों ने किया जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा, कहा- उत्तराखंड की क्षेत्रीय ताकतों को राजनीतिक विकल्प के रूप में खड़ा करें मतदाता

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी व केंद्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी की अनेक टोलियों …