Breaking News

एसएसपी बोले- ड्रग्स माफियाओं का एकमात्र ठिकाना ‘कारागार’.. साइबर क्राइम व ट्रैफिक को लेकर कही यह बात

अल्मोड़ा। जिले के नवनियुक्त पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार रॉय ने ड्रग्स माफियाओं सख्त चेतावनी दी है। एसएसपी ने कहा कि नशे के सौदागरों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्रग्स माफियाओं का एकमात्र ठिकाना है ‘कारागार’। उन्होंने कहा कि ड्रग्स तस्करी के जाल पर लगाम कसने के लिए नशे के कारोबारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा और उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार रॉय ने जिले की कमान संभालने के बाद आज पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। एसएसपी प्रदीप राय ने कहा कि ड्रग्स व साइबर क्राइम पर रोकथाम तथा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर उनका फोकस रहेगा। इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

पहाड़ में युवाओ में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुवे एसएसपी रॉय ने कहा कि ड्रग्स सप्लाई करने वाले माफियाओं को गिरफ्तार कर उनकी संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए व उन्हें सकारात्मक दिशा दिखाने के लिए लगातार काउंसिलिंग कराई जाएगी। साथ ही सेना व पुलिस में जाने के इच्छुक युवाओं को पुलिस लाईन में निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।

वही, एसएसपी ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाकर धोखाधड़ी करते है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए लोगों को जन जागरूकता कार्यक्रमों से जागरूक किया जायेगा। साथ ही पुलिस साइबर मामलों में एक्सपर्ट युवाओ की भी मदद लेगी।

एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक भी एक बड़ी चुनौती है। नगर में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए योजना तैयार की जाएगी। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया जाएगा। वही, एसएसपी ने कहा कि सेना में तैनात व सेना से रिटायर्ड लोगों तथा उनके परिजनों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हैल्प डेस्क संचालित किया जा रहा है। जहां आर्मी से जुड़े लोगों व उनके परिजनों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …