Breaking News
Big news
Big news logo

Char dham yatra 2022: हेली सेवा व होटल बुकिंग के नाम पर 57 हजार रुपये की ठगी, मुकदमा दर्ज

डेस्क। चार धाम यात्रा के लिए आप भी हेली सेवा व होटल बुकिंग करवा रहे है तो सतर्क हो जाए। आपके खाते में सेंध लगाने के लिए साइबर ठगों का गिरोह सक्रिय हो चुका है। चार धाम में हेली सेवा व होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 57 हजार रुपए की रकम हड़प ली। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाद्री एवेन्यू जोगीवाला रिंग रोड निवासी दीपक जोशी ने 26 अप्रैल को अपने पूरे परिवार के लिए गूगल पर केदारनाथ की हेलीकाप्टर व होटल बुकिंग के लिए सर्च किया। उन्हें www.flytohigh.in का लिंक प्राप्त हुआ।

वेबसाइट को पेज खोलने पर उन्होंने अपनी पूरी डिटेल भर दी। थोड़ी देर बाद उन्हें एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को www.flytohigh.in कंपनी का कर्मचारी बताया और जानकारी मांगी। दीपक जोशी ने उन्हें पूरी जानकारी दे दी।

साइबर ठग ने स्वजनों के आधार कार्ड नंबर की फोटो कापी मांगी और अपने खाते में टिकट व होटल बुकिंग के नाम पर 57 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवा दिए। बाद में साइबर ठग ने वाट्सएप पर जो टिकट भेजा वह जांच में फर्जी पाया गया। जिसके बाद उन्‍होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस जांच में जुट गई

Check Also

UK Board Result 2024:: इस दिन घोषित होगा 10वीं व 12वीं का​ रिजल्ट, परीक्षाफल समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

रामनगर: रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए …