Breaking News

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): भाजपा नेता को मारी गोली.. मौत

डेस्क। रास्ते के विवाद को लेकर एक शख्श ने भाजपा नेता पर गोली चला दी। उपचार के दौरान घायल भाजपा नेता की मौत हो गयी।

उधमसिंह नगर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शांतिपुरी में भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस पूरी घटना से क्षेत्र में हड़कप मचा हुआ है और पुलिस भी सतर्क हो गई है। बताया जाता है कि आज सुबह संदीप का अपने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि इस व्यक्ति का भाई घर से लाइसेंसी पिस्टल निकाल लाया है और संदीप के गोली मार दी।

गंभीर हालत में संदीप को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां उनकी हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर किया गया। रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। घटना का पता लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आरोपी व उनके अन्य परिजनों की तलाश कर रही है।

Check Also

Almora: धूमधाम से मनाया गया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिंहबाड़ी का वार्षिकोत्सव

🔊 इस खबर को सुने विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू अल्मोड़ाः नगर के सरस्वती शिशु …