Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई, एक क्लिक में पढें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में इन दिनों पुलिस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने एक बार फिर 33 लोगों पर कार्रवाई की है। इस दौरान 14 हजार का जुर्माना वसूला गया।

दरअसल, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने वालो तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ पुलिस द्वारा ‘इवनिंग स्टाँर्म अभियान’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते रविवार को जिले के सभी थाना, चौकी पुलिस द्वारा होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चैकिंग की गई। इस दौरान शराब पीने व पिलाने वाले कुल 14 एवं बिना हेलमेट, लाईसेन्स, रैश ड्राइविंग, नशे मे वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 19 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान कुल 14,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Check Also

कृषि विज्ञान मेला… पर्वतीय कृषि को आगे बढ़ाने में VPKAS का अहम योगदानः परोदा

🔊 इस खबर को सुने मंडुवा व सोया की नई प्रजाति का हुआ लोकार्पण अल्मोड़ाः …