Breaking News
Ajay kothiyal

उत्तराखंड- (बड़ी खबर): कर्नल अजय कोठियाल बीजेपी में शामिल.. मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Ajayदेहरादून। कर्नल अजय कोठियाल अपने कई समर्थकों के साथ आज बीजेपी में शामिल हो गए है। विधानसभा चुनाव 2022 में वह आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरा थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में आज उन्होंने बीजेपी की सदस्या ग्रहण की।

मंगलवार को देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वह भाजपा में शामिल हुए। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकती है। कर्नल कोठियाल और उनके समर्थकों ने हाल में ही आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दिया था। इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक समेत अन्य नेताओं के साथ कई बार की वार्ता के बाद कर्नल कोठियाल ने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल होने पर सहमति जता दी थी।

Check Also

DA

केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA में इतना फीसदी इजाफा

🔊 इस खबर को सुने नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की …