Breaking News
स्व. जसवंत सिंह सिजवाली, फ़ाइल फ़ोटो

पत्रकार डीएस सिजवाली को पितृशोक

अल्मोड़ा। नगर के धारानौला निवासी दैनिक भास्कर समाचार पत्र में पत्रकार डीएस सिजवाली (सोनू) के पिता जसवंत सिंह सिजवाली का निधन हो गया है। वह 84 वर्ष के थे। बीती रात करीब ढाई बजे उन्होंने धारानौला स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।

स्व. सिजवाली लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे बाद उनके निवास स्थान धारानौला से विश्वनाथ घाट की ओर प्रस्थान करेगी।

स्व. सिजवाली के निधन पर जिले के पत्रकारों ने शोक जताते हुए पुण्य आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की प्रार्थना की है।

Check Also

Death

Almora breaking: उपचार के जिला अस्पताल पहुंचे शख्स को आया हार्टअटैक… चंद पलों में जिंदगी खत्म

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: यहां जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने …