Breaking News
Accident logo
Accident logo

उत्तराखंड ब्रेकिंग: उत्तरकाशी के बाद अब यहां हुआ दर्दनाक हादसा, 3 लोगों की मौत 6 घायल

डेस्क। उत्तराखंड में सड़क हादसे का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। बीते दिन उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के ठीक एक दिन बाद अब चंपावत जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पाटी तहसील के सूखाढांग रीठा डांडा मीडार मार्ग पर सोमवार शाम को कुलियाल गांव के चामी तोक के पास एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचीसी रीठा साहिब लाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन संख्या यूके 04 टीए 4777 नानकमत्त्ता से बिनवाल गांव की ओर आ रहा था। डांडा मीडार मार्ग पर डीली बैंड के समीप अनियंत्रित होकर वाहन लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार चंद्रा देवी 85 पत्नी चिंतमणी निवासी चंद्रकोट बिनवाल गांव, मनोरथ 90 पुत्र आनदेव निवासी बिनवाल गांव खेतिया, पान सिंह परवाल 93 पुत्र गणेश सिंह परवाल निवासी परेवा की मौके पर ही मौत हो गई।

रंजीत सिंह 28 पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी बरेली, डालचंद 33 वर्ष पुत्र दलीप सिंह उगनपुर बहेड़ी बरेली, गौरी थ्वाल 12पुत्री कृष्णा थ्वाल निवासी सनस्यू नैनीताल, पार्वती देवी 60 पत्नी रेवादत्त्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र सनवाल 34 पुत्र नारायण दत्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र गौला 36 पुत्र कृष्ण चंद्र गौला निवासी गोलडांडा गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीण व पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गंभीर रूप से घायलों को खाई से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी रीठा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी पाटी रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद पाटी के तहसीलदार हरीश नाथ गोस्वामी, रीठा साहिब के थानाध्यक्ष विपिन चंद्र जोशी ने मौके पर पहुंचे।

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …