Breaking News

मेरिट लिस्ट में जीआईसी अल्मोड़ा के 2 छात्रों ने मारी बाजी, 7 साल बाद मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के साथ यह उपलब्धि करी अपने नाम

अल्मोड़ा। सोमवार यानि आज 6 जून को जारी हुए उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐतिहासिक स्कूल जीआईसी अल्मोड़ा के दो छात्रों ने इंटरमीडिएट में प्रदेश स्तर की टॉप-25 वरीयता सूची में सातवां व आठवां स्थान बनाकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। वरीयता सूची में 7वीं रैंक पाने के साथ ही होनहार छात्र कमल बिष्ट ने 12वीं में जिला टॉप कर एक और उपलब्धि अपने नाम की है।

इस वर्ष जीआईसी अल्मोड़ा का हाईस्कूल का परीक्षाफल 84 एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 87 फीसदी रहा। स्कूल के होनहार छात्र कमल बिष्ट ने 95.60 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश स्तर की वरीयता सूची में 7वां स्थान बनाया है। जबकि स्कूल के ही एक और होनहार छात्र अंकित पांडे ने 95.40 अंकों के साथ वरीयता सूची में 8 वें स्थान पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा जीआईसी अल्मोड़ा में हाईस्कूल की परीक्षा में 10 छात्रों ने सम्मान सहित एवं 19 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।

प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट ने बताया कि 7 साल बाद जीआईसी अल्मोड़ा के छात्रों ने वरियता सूची में स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि 2017 में स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य शुरू किया गया। जिसका परिणाम है कि आज दो छात्रों ने प्रदेश स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया है। बता दे कि ऐतिहासिक स्कूल जीआईसी अल्मोड़ा में वर्तमान में कक्षा 6 से 12 तक अंग्रेजी व हिंदी दोनों माध्यमों में कक्षाएं संचालित होती है। वरीयता सूची में स्थान पाने वाले अंकित पांडे अंग्रेजी व कमल बिष्ट हिंदी माध्यम से है।

कमल का आईएएस तो अंकित का इंजीनियर बनने का सपना

वरियता सूची में 7वां स्थान पाने वाले कमल बिष्ट बेहद साधारण परिवार से है। उनके पिता जगदीश बिष्ट किसान है। कमल मूल रूप से चंपावत के रहने वाले है। वर्तमान में वह अपनी बड़ी बहन के साथ यहां नगर के मकेड़ी, धारानौला में रहते है। कमल ने बताया कि वह भविष्य में सिविल सर्विस एक्जाम पास कर आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहते है।
अंकित पांडे के पिता देवी दत्त पांडे उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आरटीओ दफ्तर में तैनात है। अंकित मूल रूप से भगरतोला, जागेश्वर के रहने वाले है। वर्तमान में वह धारानौला में अपने मामा के वहां रहते है। अंकित भविष्य में जेईई एडवांस परीक्षा पास कर इंजीनियर बनना चाहते है। बता दे कि अंकित के बड़े भाई पारष पाडे ने पिछले साल 12वीं परीक्षा में टॉप किया था। वह जीआईसी अल्मोड़ा के छात्र थे। पारष वर्तमान में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बीएससी आनर्स की पढ़ाई कर रहे है।

स्कूल के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट, डीईओ माध्यमिक सत्यनारायण व बीईओ हवालबाग पीएस जंगपांगी, प्रधानाचार्य राजेश बिष्ट समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की हैं।

 

हमारे whatsap group से जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/HyMhEqFvYv57vmdL5Nu0ao
————————-
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora: नामांकन का आखिरी दिन… कांग्रेस, बसपा, यूकेडी, उपपा, बीएमपी के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

  अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई। चुनाव के प्रथम …