Breaking News

GIC लोधिया में 10 वीं में रितेश तो 12 वीं में अमित ने किया स्कूल टॉप

डेस्क। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर द्वारा बीते सोमवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। नगर से लगे राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जबकि हाईस्कूल में 89.58 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

स्कूल के होनहार छात्र रितेश सिंह लटवाल ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 500 में से 464 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान बनाया है। जबकि अमित सिंह रावत ने 87.20 फीसदी अंको के साथ इंटरमीडिएट में स्कूल टॉप किया है। अमित विज्ञान वर्ग के छात्र है। वह बचपन से मेधावी छात्र रहे है। बताते चले कि अमित ने हाईस्कूल में भी स्कूल स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया था।

छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल टम्टा, शिक्षक राजेन्द्र सिंह खड़ायत, प्रेम प्रकाश, अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लटवाल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष जताया है।

अपडेट खबरो के लिए हमारे whatsap group से जुड़े-

https://chat.whatsapp.com/HyMhEqFvYv57vmdL5Nu0ao
—-
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …