Breaking News

पिथौरागढ़: कैम्प में 67 मरीजों के बनाएं मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र

पिथौरागढ़। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को स्थानीय नगरपालिका हॉल में मानसिक दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 120 लोगों ने पंजीकरण करवाया। जिसमें 67 लोगों के मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाये गए।

इसके अलावा 3 लोगों के अस्थि रोग प्रमाण पत्र और 50 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। कैंप में हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज के मनोवैज्ञानिक डॉ. युवराज पंत व मनोचिकित्सक डॉ. कपिल उपाध्याय के द्वारा मौके पर ही जांच कर प्रमाण पत्र जारी किए गए। सीएमओ डॉ एच.एस. ह्यांकी ने बताया कि प्रमाण पत्र बंनाने के लिए पहले मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को हल्द्वानी तक जाना पड़ता था। लेकिन अब यह सुविधा जिले में ही मुहैया कराई जा रही है।

कार्यक्रम में डॉ. दीपक चनकन्याल, डॉ. ललित भट्ट, डॉ. आरके जोशी, डॉ हेमन्त मर्तोलिया, डॉ मदन बोनाल, डॉ ऋषिकेश जोशी, काउंसलर जीवन तिवारी, मोनू मोहित पंत, योगेश पंत, जीवन पंत, ललित मोहन पांडेय, फूलमती ह्यांकी आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

कुमाऊं में भीषण सड़क हादसा, बारात का वाहन गहरी खाई में गिरा, 2 सगे भाइयों समेत 4 बारातियों की मौत

-करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में 4 लोग घायल पिथौरागढ़(उत्तराखंड): सीमांत …