Breaking News
Death
Death, प्रतीकात्मक फोटो

सब्जी लेने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

डेस्क। सब्जी लेने के लिए पैदल जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया है। पुलिस आरोपी चालक के तलाशी में जुट गई है।

मामला उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर का है। जानकारी के मुताबिक दानपुर निवासी 32 वर्षीय नरेश कश्यप पुत्र डूंगर कश्यप मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार रात को वह घर से सब्जी लेने के लिए पैदल ही दुकान में जा रहा था। इस दौरान काशीपुर हाइवे पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आस पास के लोगों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, इसके लिए हाइवे पर जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Check Also

DA

केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA में इतना फीसदी इजाफा

🔊 इस खबर को सुने नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की …