Breaking News
News logo
News logo

बीआरसी-सीआरसी के पदों पर प्राथमिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर रखने की मांग

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक​ शिक्षक संघ की जिला कार्यकारणी की ओर से बुधवार 15 जून को शिक्षक भवन, लक्ष्मेश्वर में बैठक आयोजित ​की गई। ​बैठक में बीआरसी एवं सीआरसी के पदों पर प्रतिनियुक्ति में होने जा रही नियुक्ति पर चर्चा की गई।

संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि ब्लॉक रिसॉर्स पर्सन (बीआरसी) व क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरसी) के पदों पर प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को ही प्रतिनियुक्ति पर रखा जाए और डायट में भी प्रारंभिक शिक्षकों को ही प्रतिनियुक्ति पर रखा जाए।

संघ के सदस्यों ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा की परेशानी को समझने में सक्षम है और प्राथमिक शिक्षकों को बीआरसी एवं सीआरसी के पदों पर नियुक्त होने पर ही प्राथमिक शिक्षा को वास्तविक लाभ दिया जा सकता है।

इस दौरान वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अगर बीआरसी व सीआरसी के पदों पर प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों से इतर प्रतिनियुक्ति की गई तो प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा इसका विरोध किया जाएगा और शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इरा दौरान जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, जिला मंत्री जगदीश सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, गिरिजा भूषण जोशी, प्रकाश जोशी, सुरेंद्र भंडारी, चंद्रशेखर नेगी आदि मौजूद रहे।

Check Also

धौलछीना हादसा अपडेट: हादसे में जान गंवाने वाली महिला व घायलों के नाम सामने आएं, पढ़ें पूरी खबर

-प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया, पूजा पाठ के लिए …