Breaking News

Almora: ITI में प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता का संदेश

अल्मोड़ा। पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभि​न्न श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और अन्य लोगों को प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस दौरान स्लोगन, राईटिंग, नुक्कड़ नाटक, शार्ट विडियो रिल्स, कविता एवं गीत प्रतिस्पर्धा, पेंटिंग/पोस्टर मेकिग, निबन्ध लेखन, सामग्री का पुनर्प्रयोग आदि प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। इस दौरान संस्थान के छात्रों ने वृक्ष बचाओं श्रृंखला का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों ने बीते सालों में ​रोपित पौंधों को संरक्षण व उन्हें दावानल से बचाने के लिए परिसर के आस पास गिरे पिरूल को साफ किया।

इस मौके पर प्रतिभागियों ने परिसर के आस पास रहने वाले लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाये जाने वाले अभियानों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।

अभियान के पहले दिन संस्थान के प्रधानाचार्य, कार्यदेशक समेम सभी कर्मचारियों एवं 40 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …