Breaking News

Agnipath scheme: कुमाऊं के इस जिले में 400 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डेस्क। सेना की नई भर्ती स्कीम अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध हो रहा है। 16 से अधिक राज्यों में युवा इसके विरोध में सड़क व रेलवे पटरी पर उतर आए हैं। कई जगह हिंसक प्रदर्शन भी हुए है। वही, बीते दिन नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले करीब 400 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, शुक्रवार को हल्द्वानी में सैंकड़ों युवा सेना भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास पर पहुंचे थे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया था। लेकिन प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने की जिंद पर अड़े हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज किया। इस दौरान हल्द्वानी के कुछ इलाकों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए। सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया।

हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने करीब 400 अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 147, 149, 332, 342, 353, 427, 404 आईपीसी व 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी के आधार पर उत्पात मचाने वालो को चिन्हित करने में जुट गई है।

Check Also

Almora: नामांकन का आखिरी दिन… कांग्रेस, बसपा, यूकेडी, उपपा, बीएमपी के प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

  अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई। चुनाव के प्रथम …