Breaking News

Almora: शारदा पब्लिक स्कूल में ‘समर कैंप’ का आगाज, छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह

अल्मोड़ा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ ही नगर के शारदा पब्लिक स्कूल में समर कैंप (Summer Camp at Sharda Public School) का आगाज हो गया। प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके अ‌र्न्तगत छात्रों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। जिससे उनके अंदर आत्म विश्वास का निर्माण होगा। कैंप में शारीरिक, मानसिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों के साथ ही योगा, तैराकी, डांस समेत कई गतिविधियों की बारीकियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

12 दिवसीय इस समर कैंप में 200 से अधिक बच्चें प्रतिभाग कर रहे है। कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय बाद हो रही गतिविधियों को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे है। समर कैंप में तैराकी, योगा, डांस, संगीत, हॉकी, शतरंज, क्रॉफ्ट, ताइक्वांडो आदि रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने बताया कि समर कैंप में नगर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास विकास के लिए पठन-पाठन के साथ ही रचनात्मक गतिविधियों का होना बहुत जरूरी है।

Check Also

Good news:: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा ब्लड बैंक… ब्लड के साथ प्लाज्मा, प्लेटलेट्स की भी मिलेगी सुविधा

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अधीन बेस अस्पताल में जल्द ब्लड बैंक शुरू होने की …