Breaking News

Almora: कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका, कहा- द्वेष भावना से कांग्रेस नेताओं का किया जा रहा उत्पीड़न

अल्मोड़ा। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से लगातार तीन दिन तक पूछताछ किए जाने पर कांग्रेस देशभर में इसका विरोध कर रही है। ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेसियों में विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार द्वेष भावना के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है। कहा कि अगर केंद्र सरकार अपनी हकरतों से बाज नहीं आई तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए द्वेष की राजनीति कर रही है जिसको कदापि सहन नहीं किया जाएगा। नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी दबाव से डरने वाली नहीं है तथा भाजपा सरकार के इस तरह के रवैये का हमेशा विरोध करेगी।

प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, दीपांशु पाण्डेय, लता तिवारी, संजय दुर्गापाल, वैभव पाण्डेय, राहुल अधिकारी, धीरेन्द्र गैलाकोटी, हेम तिवारी, राबिन भण्डारी, संदीप बिष्ट, नारायण दत्त पाण्डेय, जया जोशी, अख्तर हुसैन, रमेश नेगी आदि मौजूद थे।

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …