Breaking News

Almora- (big breaking): पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा, आरोपी ने बताई चौंकाने वाली वजह

अल्मोड़ा। नगर के शैल में बीते दिनों हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने पुलिस टीम को 5 हजार के नगद इनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने प्रेस वार्ता कर बताया की, एसओजी द्वारा सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर क्षेत्र में जानकारियाँ जुटाकर छानबीन शुरु की गई। एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का शीघ्र खुलासे के लिए संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग शुरू की तो स्यालीधार बैंड से पहले तलाड़बाड़ी जाने वाली कच्ची सड़क के पास से आरोपी कमलेश काण्पाल उम्र- 25 वर्ष पुत्र श्री मोहन चन्द्र काण्पाल निवासी ग्राम दरमाट तहसील व अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया।

आरोपी की तलाशी ली गई तो बैग से सोने-चाँदी के आभूषण व 1 कैमरा बरामद हुवा। कीमत 14 लाख रु0 के बरामद हुएम
सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने चोरी किया जाना स्वीकार किया। पुलिस के मुताबिक चोरी किये सामान की कीमत 14 लाख रुपए है।

पुलिस की पूछताछ में युवक द्वारा बताया कि वह बोलेरो टैक्सी चलाता है, उस पर काफी लोन होने के कारण लोन भरने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

ये था मामला
नगर से लगे ग्राम शैल, एन.टी.डी निवासी, राजेश कुमार नंदा आंचल दुग्ध संघ पातालदेवी में कार्यरत है जबकि उनकी पत्नी हवालबाग विकासखंड के एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा राजेश कुमार की भतीजी नगर के​ निजी स्कूल में शिक्षिका है। बीते सोमवार को सभी लोग डयूटी में गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी ने घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने घर मे रखी लाखों की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर लिया। राजेश कुमार की भतीजी जब वापस घर लौटी तो घर का एक दरवाजा टूटा हुआ मिला। जिसके बाद उन्होंने ​अलमारी की तलाशी ली तो लाखों के जेवरात चोरी पाई गई।

बरामदगी
सोने के आभूषण- 02 मंगलसूत्र, 01 हार, 04 हाथ के कंगन, 02 मांगटीका, 02 नथ, 01 जोड़े कान के डबल झुमके, 01 जोड़े कान के गोसे, 01 जोड़े कान के झाले, 01 जोड़े कान के लटकनदार टॉप्स, 01 हाथ का ब्रेसलेट, 01 अंगूठी, 01 कान का नगदार टॉप्स, 03 नाक की फुल्ली) व *170 ग्राम चांदी* ( 02 जोड़े पाजेब, 02 जोड़े बिछिया, 01 गले की चेन व 01 यासिका कम्पनी का कैमरा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक, प्रभारी चौकी एनटीडी बिशन लाल, एसओजी से एसआई सौरभ कुमार भारती, कॉन्स्टेबल खुशाल राम, दिनेश नगरकोटी, राजेश भट्ट व संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

UK Board Result 2024:: इस दिन घोषित होगा 10वीं व 12वीं का​ रिजल्ट, परीक्षाफल समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

रामनगर: रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए …