Breaking News
Big news
Big news logo

कुमाऊं: बदमाशों ने युवक से हजारों रुपए लूट दी जान से मारने की धमकी, दो गिरफ्तार 2 फरार

डेस्क। रात्रि के दौरान कुछ बदमाशों ने एक युवक को डरा धमका कर उससे हजारों रुपए की नगदी लूट ली। साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर बदमाशों ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 23 जून को मुनस्यारी, पिथौरागढ़ निवासी लवराज सिंह पुत्र पुष्कर सिंह द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि 22 जून की रात करीब 09.30 बजे शनि मंदिर के पास कुजोली को जाने वाली गली के पास जगदम्बा कॉलोनी की तरफ से आ रहे तीन लड़कों द्वारा उन्हें गाली-गलौच कर डरा धमका कर उनकी लोअर की जेब से 4 हजार 300 रुपये लूट लिये तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।

पीड़ित ने पुलिस को बताया की लुटपाट करने वालो में एक लड़के का नाम अभयराज पुत्र हरिशंकर, निवासी, सुनीगैर पिथौरागढ़ तथा दूसरे लड़के का नाम राहुल उर्फ रोनी, निवासी लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ है। आनन फानन में पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 323, 392, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशा पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभयराज (20) वर्ष को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त अभयराज ने बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथी आकाश कुमार उर्फ अक्कू, राहुल लोहिया उर्फ रौनी व विशाल सुकोटी द्वारा साथ मिलकर लवराज सिंह लूट कर आपस मे बांट लिए।

गिरफ्तार आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने दूसरे आरोपी आकाश कुमार उर्फ अक्कू (18) पुत्र जगदीश राम, निवासी तल्लीसर खतीगाँव, पिथौरागढ़, हाल निवासी पाटा ग्राम बजेटी, पिथौरागढ़ को आज सुबह उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट की गई धनराशि बरामद कर ली गयी है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाले टीम में एसआई जावेद हसन, एसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल संजीत सिंह राणा, कुन्दन सिंह, मनीष कुमार व होमगार्ड त्रिलोक प्रसाद मौजूद रहे।

Check Also

Gandhi Jayanti 2023: जयंती पर राष्ट्रपिता व लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन, अल्मोड़ा में जगह-जगह हुए कार्यक्रम

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान, …