Breaking News
Cm pushkar singh dhami
Cm pushkar singh dhami

uniform civil code: 6 माह में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी, गाइडलाइन जारी

देहरादून। गृह विभाग ने समान नागरिक संहिता के लिए जस्टिस (रिटायर्ड) रंजना देसाई की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यों वाली कमेटी के लिए गाइडलाइन जारी कर दी हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कमेटी उत्तराखंड के सभी समुदायों के व्यक्तिगत मामलों को नियंत्रित करने वाले कानूनों का मसौदा तैयार करेगी।

गठित कमेटी छह माह में सरकार को रिपोर्ट सौंप देगी। कमेटी का एक कार्यालय दिल्ली जबकि दूसरा देहरादून में होगा। साथ ही गठित कमेठी के स्टाफ के लिए वेतन की सुविधाएं भी तय कर दी गई हैं। दिल्ली में यह जिम्मेदारी स्थानीय आयुक्त और देहरादून में राज्य सम्पत्ति विभाग को दी गई है। समिति का खर्च गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय वहन करेंगे।

Check Also

crime

कुमाऊं से बड़ी खबर, होली खेलने गए युवक की हत्या कर शव फेंका, मुकदमा दर्ज

-युवक के सिर, गर्दन समेत कई हिस्सों में चोट के निशान चम्पावत: जिले के पाटी …