Breaking News

Yonex Sunrise Sub Junior Tournament: उत्तराखंड के शौर्य राना की जोड़ी ने जीता कांस्य पदक

डेस्क। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने योनेक्स सनराइज़ ऑल इंडिया सब जूनियर टूर्नामेंट (Yonex Sunrise All India Sub Junior Tournament) में शानदार प्रदर्शन किया। देहरादून के खिलाड़ी शौर्य राना ने अपने जोड़ीदार राजस्थान के भानु प्रताप के साथ खेलते हुए बालकों के युगल का कांस्य पदक जीता है।

20 से 25 जून तक हैदराबाद में आयोजित इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फ़ाइनल में शौर्य राना की जोड़ी ने केरला की ऐडम जेसलिंन व मोहम्मद नाज़्मी की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-10 व 21-16 से हराकर सेमी फ़ाइनल में स्थान बनाया। लेकिन सेमी फ़ाइनल में शौर्य की जोड़ी तेलंगाना की गरिवासन एवं शशांक की जोड़ी से कड़े संघर्ष में 14-21, 21-13 व 18-21 से हारकर फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। जिससे शौर्य की जोड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। शौर्य के साथ उनके कोच बलजीत सिंह व अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।

बालकों के एकल में देहरादून के वेदांश नेगी क्वॉर्टर फ़ाइनल तक पहुँचे। शौर्य राना, रुद्रांस जोशी व स्वर्णिम राना प्री क्वॉर्टर फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया। वही, बालिकाओं के एकल में देहरादून की अलिशा भंडारी ने भी क्वार्टर फ़ाइनल तक सफ़र तय किया। उरिधा तनवीर भी मेन ड्रॉ तक पहुंची।

खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैड्मिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैड्मिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने कांस्य पदक विजेता शौर्य राना व अन्य खिलाड़ियों व उनके कोच बलजीत सिंह व अमृतपाल सिंह को बधाई प्रेषित की।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …