Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, यह है मामला

अल्मोड़ा। जिले में नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरी को आरोपी के घर से बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, लमगडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 24 जून को थाने में तहरीर सौंपी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी 22 जून को घर से जंगल के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। तहरीर मिलने के बाद थाना लमगड़ा में धारा 365 भादवि के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए नाबालिक बालिका की तलाश के लिए टीम गठित करने हेतु सीओ को निर्देशित किया गया। एसएसपी के निर्देश पर सीओ विमल प्रसाद व थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह नाबालिग बालिका की तलाश के लिए टीम गठित की गई।

पुलिस की जांच में मालूम चला कि किशोरी ​किसी युवक के साथ है। जिसके बाद पुलिस ने बीते 28 जून को नाबालिग को आरोपी पंकज कुमार 23 पुत्र चन्दन राम, निवासी ग्राम देवडा नारायण देवल अल्मोडा के घर से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह के अलावा चौकी प्रभारी मोरनौला एसआई देवेंद्र सिंह सामंत, कांस्टेबल विजय चन्द्र, एसओजी से कांस्टेबल राजेश भट्ट, राकेश भट्ट व महिला थाना से महिला कांस्टेबल माया देवी आदि शामिल थे।

Check Also

crime

कुमाऊं से बड़ी खबर, होली खेलने गए युवक की हत्या कर शव फेंका, मुकदमा दर्ज

-युवक के सिर, गर्दन समेत कई हिस्सों में चोट के निशान चम्पावत: जिले के पाटी …