Breaking News

बागेश्वर: नवनियुक्त जिलाधिकारी रीना जोशी ने संभाला कार्यभार, गिनाई प्राथमिकताएं

बागेश्वर। जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी रीना जोशी ने 18वें जिलाधिकारी के रुप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आईएएस रीना जोशी इससे पूर्व सचिवालय स्तर पर अपर सचिव ग्राम्य, कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारियां संभाल रही थी।

मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोषागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी रीना जोशी ने प्रेस वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। डीएम ने कहा कि उत्तराखंड के कई अन्य जिलों के साथ ही बागेश्वर जिले में पलायन एक बड़ी समस्या है। जिले के 34 ऐसे गांवों में रिवर्स पलायन कैसे हो, इसको लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने, ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने व आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही के लिए भी कार्य किया जाएगा।

Check Also

कृषि विज्ञान मेला… पर्वतीय कृषि को आगे बढ़ाने में VPKAS का अहम योगदानः परोदा

🔊 इस खबर को सुने मंडुवा व सोया की नई प्रजाति का हुआ लोकार्पण अल्मोड़ाः …