Breaking News

कुमाऊं से बड़ी खबर: उफनायी नदी में भतीजी ने लगाई छलांग तो बचाने के लिए चाची भी कूद गई.. दोनों लापता

डेस्क। उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। कुमाऊं के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक युवती ने उफनायी सरयू नदी में छलांग लगा दी। युवती को बचाने के लिए उसके रिश्ते की चाची भी नदी में कूद पड़ी। फिलहाल दोनों लापता चल रहे है। दोनों की तलाश के लिए पुलिस व एसडीआरएफ टीम का रेसक्यू आपरेशन जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दफौट क्षेत्र के स्यालडोबा गांव निवासी 42 वर्षीय जीवंती देवी पत्नी हरीश पांडे अपनी 25 वर्षीय भतीजी ज्योति देवी पत्नी शंकर दत्त पांडे को लेकर जिला मुख्यालय आई थी। ज्योति मायके में रह रही थी और वह मानसिक रूप से परेशान थी। ज्योति को पूजा करने वाले के यहां दिखाने के बाद दोनों गांव लौट रहे थे।

विकास भवन के समीप ज्योति ने दौड़ लगा दी और नदी में कूद गई। उसे बचाने के लिए उसकी चाची ने भी नदी में छलांग लगा दी। दोनों नदी में बहने लगी। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …