अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। मरीज के इलाज को लेकर दो डॉक्टरों का आपस मे विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन व स्टाफ में हड़कंप मच गया।
यह पहला मामला नही है जब अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के बीच मारपीट हुई हो। इससे पहले साल 2020 में इस तरह का मामला प्रकाश में आया था। लेकिन एक बार फिर डॉक्टरों के बीच मारपीट के मामले से मेडिकल कॉलेज चर्चाओं में है। डॉक्टरों की इन हरकतों से तीमारदार व मरीज भी परेसान है।
घटना शनिवार देर शाम की है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कालेज में अस्थि रोग विभाग में एक जूनियर रेजीडेंट मेडिकल कालेज के अधीन बेस अस्पताल में आन-काल पर इमरजेंसी ड्यूटी में आए थे। मरीज के उपचार के वक्त कक्ष में एक अन्य डॉक्टर भी पहुंच गए। दोनों में मरीज के उपचार को लेकर बहस हो गई। दोनों के दौरान मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि आरोपित ने कुछ अन्य डाक्टरों को भी मौके पर बुलवा दिया और अस्थि रोग विभाग के डॉक्टर की पिटाई कर दी। रविवार को घायल डाक्टर का मेडिकल कराया गया। इधर कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।