Breaking News
Featured Video Play Icon

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): गैस कनेक्शन लेने आई वृद्धा से दिनदहाड़े साढ़े 3 हजार रुपये की ठगी

अल्मोड़ा। नगर में दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला से गैस कनेक्शन देने के नाम पर साढ़े तीन हजार रूपये की ठगी हो गई। महिला से पैसे व गैस के दस्तावेज लेकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वही, ​पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है।

दरअसल, हवालबाग विकासखंड के ग्राम धामस निवासी पार्वती देवी पत्नी बची राम अपनी बेटी शीला के साथ मंगलवार को यहां चौघानपाटा स्थित गैस कार्यालय में नया गैस कनेक्शन लेने आई थी। पीड़िता के मुताबिक इस दौरान एक युवक उनके पास आया और खुद को गैस आफिस का कर्मचारी बताकर उनसे गैस संबंधित दस्तावेज ले लिए। ​जिसके बाद ठग के कहने पर पीड़िता की बेटी शीला को फोटो कापी कराने चली गई। इसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर वृद्धा से 3500 रुपये मांग लिए और मौके से फरार हो गया।

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच चुकी है। ​पीड़िता से मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पहले भी 6 महिलाओं से हो चुकी है ठगी
चौघानपाटा गैस कार्यालय में ऐसा ही एक मामला पहले भी सामने आया था। तब एक युवक गैस कनेक्शन लेने आई 6 महिलाओं से 5—5 हजार रुपये की ठगी कर ले गया था। सभी महिलाए धामस गांव की ही रहने वाली थी। आरोपी को आज तक पुलिस नहीं पकड़ पाई।

Check Also

Chitai Golju Temple

प्रसिद्ध चितई गोलज्यू मंदिर में 10 जून को होगा विशाल भंडारे का आयोजन

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: न्यायकारी देवता के रूप में माने जाने वाले प्रसिद्ध …