Breaking News

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, लोगों को विधिक व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा राइंका जैनोली में वृहद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की विभिन्न समस्याओं का विभागीय अधिकारियों ने निस्तारण किया। लाभार्थियों के विभिन्न प्रमाणपत्र शिविर में बनाए जाने के साथ विभागीय योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। इस मौके पर लोगों को विधिक जानकारियां प्रदान करने के साथ विभागीय योजनाओं से भी अवगत कराया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा रिंकी साहनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविशंकर मिश्रा, सीनियर सिविल जज संदीप सिंह भंडारी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रघुनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 विकलांग प्रमाण पत्र एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा 14 लोगों को लाभ प्रदान किया गया। नंदा गौरा योजना से संबंधित 5 आवेदन प्राप्त हुए। एक आय प्रमाण पत्र बनाया गया। कृषि विभाग द्वारा 20 लोगों को मशीनें वितरित की गई। जिला उद्योग केंद्र को 10, पर्यटन विभाग को 8, पंचायती राज विभाग को 14, युवा कल्याण विभाग को 5 व बागवानी विभाग को 22 आवेदन प्राप्त हुए।

रानीखेत बार संघ के उपाध्यक्ष ललित मोहन आर्या और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश रौतेलाख् प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा आदि ने तमाम जानकारियां दी। इस मौके पर स्कूल के छात्र.छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। संचालन शिक्षक रमेश राम ने किया।

शिविर में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्वयं सहायता समूह, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र.छात्राएं व पैरा लीगल वालिंटियर उपस्थित रहे।

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …