Breaking News
अयमान अल जवाहिरी, फ़ाइल फ़ोटो, सोशल मीडिया

बड़ी खबर: मारा गया आतंक का सबसे बड़ा सरगना अयमान अल जवाहिरी.. अमेरिका ने किया दावा

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि अयमान अल जवाहिरी(Ayman al-Zawahiri)

मारा गया है। ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद आतंकवादी संगठन अल कायदा की कमान जवाहिरी ने संभाली थी। उसे अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमले में मारा गया। यह अभियान सप्ताहांत पर पूरा हुआ लेकिन सूचना सोमवार को जारी की गई।

बाइडेन बोले- ढूंढकर मारा, ऑपरेशन कामयाब

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अल जवाहिरी के मारे जाने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा- ‘हमने जवाहिरी को ढूंढकर मार दिया है। अमेरिका और यहां, , के लोगों के लिए जो भी खतरा बनेगा, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। हम आतंक पर अफगानिस्तान में अटैक जारी रखेंगे।’

बाइडेन ने पहले ट्वीट भी किया, ‘शनिवार को मेरे निर्देश पर अमेरिका ने अफगानिस्‍तान के काबुल में हवाई हमला किया, जिसमें अलकायदा का अमीर अयमान अल जवाहिरी मारा गया। इंसाफ हो गया।’

9/11 हमलों में जवाहिरी ने की थी मदद

मिस्र के डॉक्टर और सर्जन जवाहिरी ने अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के हमलों में चार विमानों को हाईजैक करने में मदद की थी। इनमें दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टावर्स से टकरा गए थे। जबकि तीसरा विमान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन से टकराया। चौथा विमान शेंकविले में एक खेत में क्रैश हुआ था। इस घटना में 3,000 लोग मारे गए थे।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: कूड़ेदान से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, कई लोग घायल

-मॉर्निंग वॉक पर जा रहे राहगीरों को भी कर ने अपनी चपेट में लिया हल्द्वानी: …