Breaking News
cyber

बड़ी खबरः फेसबुक में विदेशी महिला की प्रोफाइल बनाकर अल्मोड़ा के व्यक्ति से 60 लाख की ठगी.. नाइजीरियन गिरफ्तार

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में विदेशी महिला की फजी आईडी बनाकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 60 लाख रुपये ठग लिए। साइबर अपराधियों ने व्यक्ति को एक लाख यूएस डालर भेजने का लालच दिया। जिससे वह साइबर अपराधियों के झांसे में आ गया। लेकिन बाद में ठगी होने का अहसास होने पर उसने पुलिस में इसकी शिकायत की। इतनी बढ़ी ठगी की शिकायत से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच पड़ा। आनन फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने मामले में एक नाइजीरियन को गिरफ्तार कर लिया है।

नाइजीरियन फ्राड से पूछताछ में पता चला कि आरोपित बिना वैध वीजा के भारत में रह रहा था। बाद में साइबर थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि रानीखेत, अल्मोड़ा निवासी सुरेश आर्या ने दर्ज रिपोर्ट में कहा था कि साइबर ठगों ने फेसबुक पर एक आकर्षक विदेशी महिला की प्रोफाइल बनाकर उनसे दोस्ती की।बाद में एक लाख यूएस डालर भेजने की बात कहकर उसे झांसे में लिया और फिर विभिन्न प्रकार के केवाइसी, क्लिनिंग शुल्क व कस्टम शुल्क के नाम पर 60,01762 रुपये की धनराशि अलग अलग खातों में जमा कराकर ठगी की।

इसके बाद आरोपित ने फेसबुक आइडी को डिलीट कर सभी मोबाइल, व्हाटसएप नंबरों को बंद कर दिया था। इस पर जांच साइबर थाना रुद्रपुर के निरीक्षक ललित मोहन जोशी को दी गई। जांच में पता चला कि घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर, व्हाटसएप नंबर फर्जी आइडी पर आवंटित होने की पुष्टि हुई।

ईमेल आइडी से मिला फ्राड का सुराग

इस दौरान पता चला कि ईमेल आइडी दिल्ली से संचालित हो रही थी और उसे एक नाइजीरियन प्रयोग कर रहा था। इस पर टीम ने आरोपित को चिन्हित कर थाना सफदरजंग दिल्ली क्षेत्र के हुमायूंपुर कस्बे में स्थित एक फ्लैट में छापामार कार्रवाई की। जहां से साइबर थाना पुलिस ने एक विदेशी मूल नाइजीरियन, व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नाइजीरियन ने अपना नाम गाम इनुगू सिटी लॉगोस बताया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …