Breaking News

देघाट: शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद हरिकृष्ण और हीरामणी

अल्मोड़ा। स्यालदे विकासखंड़ के देघाट में शुक्रवार को शहीद दिवस धूमधाम से मनाया गया। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अपनी शहादत देने वाले देघाट के वीर सपूतों हरिकृष्ण उप्रेती और हीरामणी को उनकी शहादत दिवस पर याद किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक महेश जीना ने शहीद स्मारक में पुष्प चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद देघाट मल्ली बाजार स्थिथ गोलीकांड स्थल पर जाकर पुष्प चढ़ाए।

विधायक महेश जीना ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में सल्ट क्षेत्र के भी वीर सूपतों ने अपनी कुर्बानी दी यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हम सभी को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए व उन्होंने कहा कि हम सब शहीदों के बताए मार्ग पर चले यही उनकों सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। इस दौरान विधायक जीना ने शहीदों की याद में बने स्मारक को और भव्य बनाने का भरोसा दिया।

वही, देघाट के पास शहीद हरिकृष्ण उप्रेती व हीरामणि बड़ौला के पैतृक गांव खल्डुवा व भेली में भी ग्रामवासियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया।

इस दौरान संस्कृति विभाग देहरादून से आए कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आर्य इण्टर कॉलेज देघाट के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियां प्रदान की। इसके अलावा महिला मंगल दल सुरमोली, भैडगांव, देघाट, भरसोली व नहैलगैर की महिलाओं ने अपने बैनर के साथ प्रतिभाग किया।

19 अगस्त 1942 को भारत छोडो आंन्दोलन के दौरान ब्रिटिश सैनिकों की गोलीबारी में देघाट के पास स्थित भेलीपार निवासी हरिकृष्ण उप्रैती व खल्डुवा मल्ला निवासी हीरामणि बडौला शहीद हो गए थे। शहीदों की याद में देघाट में शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है जहां पर प्रतिवर्ष शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष असिस्टेंट कमांडर सेवानिवृत्त यशवंन्त सिंह बंगारी व संचालन पूरन रजवार ने किया। कार्यक्रम में व्यापार संघ अध्यक्ष अशोक तिवारी, भैरव दत्त ढौंढियाल, हरिराम आर्य, गौरी दत्त उपाध्यक्ष, रमेश, सुरेंद्र गोयल, पूरन भाकुनी, किशन सिंह मैठानी, कुन्दन लाल, प्रवीण कुमार, भूपेंद्र नेगी, राकेश बिष्ट, किशोर, ललित सिंह, पूरन पंचोली, गोपाल दत्त, रजनी पपनोई, नारायण सिंह, बिरेंद्र सिंह, महेश वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Check Also

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग):: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गहरी खाई में गिरी, एक महिला की मौत 3 लोग घायल

  अल्मोड़ा: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग में एक …